आकाश एजुकेशनल ने एंथे व एईसीएल लांच किया

0
d05d48b0465cd57f84ba9ff8c3660ae6

प्रयागराज{ गहरी खोज }: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने सिविल लाइंस में एंथे (ANTHE) लॉन्च किया, जो छात्रों को सशक्त बनाएगा। इसमें कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप (250 करोड़ तक) और 2.5 करोड़ के कैश अवॉर्ड की घोषणा की है। इसके साथ ही AESL ने स्कॉलरशिप और एडमिशन के लिए ’आकाश इनविक्टस ऐस टेस्ट’ लॉन्च किया।
आकाश के शैलेश राठौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एंथे परीक्षा इस साल 4 से 12 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। इस परीक्षा के ज़रिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि AESL ने एक नया एग्जाम भी लॉन्च किया है, जो कक्षा 8 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए है। यह एग्जाम 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितम्बर को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि आकाश इन्विक्टस प्रोग्राम देश के चुनिंदा सेंटर्स पर उपलब्ध हैं। जिनमें दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, देहरादून, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, रोहतक, हैदराबाद, नमक्कल, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, रांची, त्रिची, विशाखापट्टनम, मुम्बई, कोलकाता, दुर्गापुर और पटना शामिल हैं। इस अवसर पर चंद्रधर द्विवेदी, सुभाष वर्मा, मुकेश कुमार तिवारी, वैभव प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा एवं जावेद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *