मीरजापुर में खाद न मिलने पर किसानों का हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में हुआ वितरण

0
e8c9a0d681c4066edf04705c45bedaac

मीरजापुर{ गहरी खोज }: हलिया विकासखंड के भटवारी डिघिया किसान सेवा सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर मतवार चौकी इंचार्ज कन्हैया राय व हेड कांस्टेबल शैलेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस की मौजूदगी में समिति पर उपलब्ध 200 बोरी यूरिया खाद का वितरण नियमावली के अनुसार किसानों के बीच कराया गया। समिति के सचिव रमाकांत मौर्य ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की देखरेख में किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समिति पर एक ट्रक से 400 बोरी यूरिया खाद और आई है, जिसका वितरण बुधवार को किया जाएगा।
किसानों के हंगामे की सूचना पर खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव व ग्राम सचिव कौशलेंद्र राय को समिति पर भेजा। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सभी पात्र किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाएगा। धान की निराई के बाद यूरिया की बढ़ी मांग के चलते किसानों को इस समय खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से मांग की है कि क्षेत्र की सभी समितियों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों की फसलों पर असर न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *