आईनॉक्स विंड ने आईनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस में बेची 175 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी

0
swder4edsxz

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत की अग्रणी पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने अपनी ईपीसी अनुषंगी कंपनी आइनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 175 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी निवेशकों को 7,400 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर बेच दी है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड (आईआरएसएल) के विलय के बाद के मूल्यांकन को हाल ही में शेयर बाजारों से ‘‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’’ मिल गया। आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) 12 अरब अमेरिकी डॉलर वाले आईनॉक्सजीएफएल समूह का एक हिस्सा है। यह नौ दशकों से अधिक समय से काम कर रही है। यह मुख्य रूप से दो व्यावसायिक क्षेत्रों रसायन और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *