मुंबई में भारी बारिश से दस लाख एकड़ कृषि भूमि जलमग्न: पवार

मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज कहा कि राज्य में जारी मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 10 लाख एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और नुकसान का आकलन करने के लिये तत्काल सर्वेक्षण कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के बड़े हिस्से में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप काफी लोग हताहत हुये हैं,बाढ़ में मवेशी बह गये हैं और घरों तथा दुकानों को नुकसान पहुँचा है। लगातार भारी बारिश से कृषि को व्यापक नुकसान हुआ है।
श्री पवार ने कहा कि वह आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और यह काफी अच्छी बात है कि आधुनिक तकनीक से बारिश और नुकसान की वास्तविक समय पर जानकारी मिल रही है।
इस बारिश से राज्य के अधिकांश जलाशय लबालब भरे हुये हैं। जल संसाधन विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि जल निकासी को नियंत्रित करने के लिए कार्यकारी अभियंता स्तर का एक अधिकारी मौजूद रहे। बाढ़ संभावित क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगर कर्नाटक जैसे पड़ोसी राज्य अपने जलाशयों से पानी नहीं छोड़ते हैं, तो महाराष्ट्र में स्थिति और बिगड़ सकती है। इसलिए दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय रखा जा रहा है।
श्री पवार ने लोगों से इस चुनौतीपूर्ण समय में संयम बरतने और स्थानीय प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की है। बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सरकारी तंत्र पूरी तरह सतर्क है।