तीन महीने से फुल चल रही श्रीनगर- कटरा वंदे भारत, दर्ज की 100 प्रतिशत ऑक्युपेंसी

0
ntnew-14_39_506638210vandebharat

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: श्रीनगर से कटरा वंदे भारत ट्रेन की जून से अगस्त 2025 तक की ऑक्युपेंसी 100 प्रतिशत से जायदा दर्ज की जा रही है। भारतीय रेल के अधिकारियों के मुताबिक सभी ट्रेनों की ऑक्युपेंसी लगभग 100 प्रतिशत या उससे भी ज़्यादा रही है और तीनों महीनों में ट्रेन फुल चली है।
दरअसल पहले लोग जम्मू-श्रीनगर के बीच फ्लाइट पर निर्भर रहते थे, जिसकी टिकट बहुत ज़्यादा थी। अब वंदे भारत से यात्रा का खर्च आधा से भी कम हो गया है और सुविधा बेहतर हैं। ट्रेन की सुविधा से हवाई जहाज की मांग पर असर भी पड़ा है। हवाई जहाज का किराया 10 से 15 हजार रूपए होता था आज एक दिन बाद का केवल 2,500 रूपए है।
अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन पर्यटकों व स्थानीय लोगों की आवाजाही से भारी लोकप्रिय साबित हो रही है। बता दें कि हाल ही में कटरा से अमृतसर के बीच भी वंदेभारत शुरू की गई और अब इसकी मांग और बढऩा तय है क्योंकि आने वाले दिनों सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के बीच रेलगाड़ी से यात्रा एक नया रोमांच पैदा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *