दिल्ली में जलभराव पर आप के पलटवार सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने खोल दी भाजपा के दावों की पोल

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली में कुछ देर की बारिश में बार-बार डूब रही दिल्ली को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को की गई बेहद तीखी टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरा है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली में जल भराव पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने चार इंजन वाली भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दो घंटे की बारिश में दिल्ली लकवाग्रस्त हो जाती है। भाजपा सरकार के लिए यह गंभीर टिप्पणी है। चार इंजन की भाजपा सरकार अपना कितना भी ढोल बजा ले, मगर सचाई बाहर आ ही जाती है। आप नेता ने कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी अदालत दिल्ली के बारे में कह रही है कि दो घंटे की बारिश में दिल्ली लकवाग्रस्त हो जाती है, तो यह दिल्ली की चार इंजन वाली सरकार के लिए बहुत गंभीर टिप्पणी है।
क्योंकि यह वही सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि हमने सारी योजना बना ली है, सारा प्रबंधन कर लिया है और इस बार दिल्ली में पानी नहीं भरेगा। डीसिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए के ठेके भी दिए गए। आप बार-बार पूछ रही है कि अगर डीसिल्टिंग हुई, तो फिर यह पानी क्यों भर रहा है? हम सरकार से कह रहे हैं कि हाई कोर्ट के निर्देश पर जो डीसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट होनी थी, वह जांच सरकार क्यों नहीं कराना चाहती? सरकार क्यों भाग रही है? इसका मतलब साफ है कि सरकार की उन ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है।