हरियाणा में मानसून की गतिविधियों में कमी, 23 अगस्त तक होगी बिखराव वाली बारिश

0
20_06_2025-rain_haryana_23968544

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मानसून टर्फ राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में गुजरात पर मौजूद होने से हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में मानसून कमजोर बना हुआ है, हालांकि लगातार दक्षिणी पूर्वी हवाओं से बादलों की आवाजाही बनी हुई है और सम्पूर्ण इलाके कहीं- कहीं बिखराव वाली खंड बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार पूर्वी हवाओं की वजह से बादलों की आवाजाही और बिखराव वाली खंड बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। वहीं 23 अगस्त के बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अच्छी बारिश की गतिविधियों की प्रबल संभावना बन रही है
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान समय में निम्नलिखित मौसम प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से दक्षिणी भारत के हिस्सों में मानसून सक्रिय हैं जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून कमजोर बना हुआ है। क्योंकि एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र, पश्चिम मध्य और संलग्न पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों पर अवस्थित है, इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 9.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक अवदाब (Depression) में परिवर्तित होने तथा 19 अगस्त की दोपहर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तटों को पार करने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *