मंगलवार के दिन इन 9 कार्यों को करना है वर्जित, तीसरा वाला काम तो भूलकर भी न करें

0
81IEUv+JTRL._UF894,1000_QL80_

धर्म { गहरी खोज } : मंगलवार के देवता भगवान हनुमान और मंगल देव हैं। कहते हैं जो कोई इस दिन भगवान हनुमान की सच्चे मन से उपासना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन कई लोग उपवास भी रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाखून काटने और बाल धोने के अलावा भी कई ऐसे कार्य हैं जो मंगलवार के दिन नहीं करने चाहिए। कहते हैं इन कार्यों को करने से जीवन का सुख-चैन खत्म होने लगता है। चलिए जानते हैं मंगलवार में कौन से काम नहीं करने चाहिए।

  1. उधार न लें और न दें
    कहते हैं मंगलवार के दिन न तो किसी से पैसा उधार लेना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। कहते हैं इस दिन उधार के पैसों को चुकाने और उन्हें वापस लेने में काफी परेशानियां आती हैं।
  2. नुकीली वस्तुएं न खरीदें
    मंगलवार के दिन चाकू, कैंची, सुई या अन्य धारदार वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए। ज्योतिष अनुसार मंगलवार के दिन इन चीजों को खरीदने से परिवार में कलह बढ़ने की संभावना रहती है।
  3. मांस-मदिरा का सेवन न करें
    मंगलवार के दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गंभीर नुकसान होने की संभावना रहती है।
  4. लड़ाई-झगड़े से बचें
    वैसे तो लड़ाई-झगड़ा किसी भी दिन नहीं करना चाहिए लेकिन मंगलवार के दिन तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। कहते हैं इस दिन किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से भयंकर नुकसान होने की संभावना रहती है।
  5. काले वस्त्र न पहनें
    मंगलवार के दिन लाल, गुलाबी या केसरिया रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। लेकिन इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
  6. निवेश से बचें
    मंगलवार के दिन निवेश से भी बचना चाहिए क्योंकि इस दिन कहीं पैसा लगाना शुभ नहीं माना जाता है।
  7. बाल और नाखून न काटें
    मंगलवार को बाल और नाखून भूल के भी नहीं कटवाने चाहिए कहते हैं इस मंगल ग्रह कमजोर हो जाता है जिससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
  8. इस दिशा में यात्रा से बचें
    मंगलवार के दिन पश्चिम, उत्तर और वायव्य दिशा की यात्रा करने से बचें। लेकिन अगर किसी कारण जाना बेहद जरूरी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
  9. नमक के सेवन से बचें
    अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन नमक खाने से बचें और मंगलवार व्रत में तो भूलकर भी नमक न खाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *