शुभांशु शुक्ला ने की मोदी से मुलाकात

0
T202508185963

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से हाल ही में लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री मोदी को अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि श्री शुक्ला रविवार सुबह अमेरिका से नयी दिल्ली पहुंचे थे। वतन वापसी पर उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख वी नारायणन समेत बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डा पहुंचे थे। श्री शुक्ला की पत्नी कामना और पुत्र कियाश भी उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डा पर मौजूद थे। श्री शुक्ला की करीब एक साल बाद वतन वापसी हुयी है। आईएसएस जाने के लिए उन्होंने लगभग एक साल तक अमेरिका में प्रशिक्षण लिया था। श्री शुक्ला के साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे, जिन्हें एक्सिओम-4 मिशन के लिए बैकअप अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया था। श्री शुक्ला आईएसएस पर जाने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं।
सरकार ने सोमवार को लोकसभा में श्री शुक्ला की उपलब्धियों पर एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा। लोकसभा में चर्चा का विषय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री-विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *