जिम्मेदारियां से भाग रहा है चुनाव आयोग : कांग्रेस

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब वोट चोरी के खिलाफ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे थे तो उसी समय चुनाव आयोग ने आरोपों का जवाब देने बजाय उनके सवालों को नकार दिया और जिम्मेदारी से भाग खड़ा हुआ है लेकिन सांसदों की उसकी गतिविधियों पर नजर है और उसके खिलाफ जरुरी कार्रवाई को लेकर कदम भी उठाया जा सकता है।
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने सोमवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में इंडिया गठबंधन के नेताओं के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग सवालों का जवाब देने की बजाय जिम्मेदारियों से भाग रहा है लेकिन सांसद उसकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे और समय आने पर जरूरी करवाई को लेकर कदम भी उठाए जाएंगे। आयोग श्री गांधी तथा अन्य राजनीतिक दलो के नेताओं के सवालों के जवाब नहीँ दे पा रहा है और उल्टे राजनीतिक दलों पर सवाल उठा रहा है। आयोग जिम्मेदारियां से भाग रहा है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि वह 45 दिन में मतदान के फुटेज डिलीट क्यों कर देता है। चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी को नकारा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग को अपनी कमियों को बताना चाहिए था और विपक्षी सवालों का जवाब देना चाहिए लेकिन उसने इसके विपरीत रानीतिक दलों पर ही सवाल उठाया और एक तरह से सवाल उठाने वाले दलों पर पर आक्रमण किया। सवाल था कि बिहार में हड़बड़ी में मतदाता सूची पुनरीक्षण क्यो हो रहा है, महाराष्ट्र में मतदाता कैसे बढ़े, आधार की प्रमाणिकता के खिलाफ क्यो है आयोग, इन सवालों का जवाब नही दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता से स्पष्ट है की आयोग में ऐसे अधिकारी काम कर रहे हैं जो निष्पक्ष नहीं है। ऐसे अधिकारी किसी भी तरह की शिकायत पर जांच के खिलाफ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयुक्त को समझना चाहिए कि आयोग में अधिकारी आएंगे और जाएंगे लेकिन सदन पल पर नजर रखे हुए है और समय पर जरूरी कदम भी उठाये जाएंगे।
समाजवादी पार्टी के रामगोपाल वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर मतदाताओं के नाम काटे जाने का 2022 में आरोप लगाया था। आयोग। ने तब श्री यादव से एफिडेविट मांगा था लेकिन अब तक इस एफिडेविट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उस समय 18000 मतदाताओं के नाम काटे जिनमे मुसलमान और यादवों के नाम काटे गए थे। हमने शिकायत की लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं हुई।