बदलाव के अगले 100-दिन के एजेंडा पर काम जारी: गोयल

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय देश की आर्थिक वृद्धि को और तेज करने के लिए बदलाव के अगले 100-दिवसीय एजेंडा पर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कारोबार सुगमता और जीवन सुगमता को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है।
उन्होंने एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज सुबह मेरी एक बैठक हुई, जिसमें हम बदलाव के अगले 100 दिन के एजेंडा पर चर्चा कर रहे थे, और हमने सामूहिक रूप से संकल्प लिया है कि अगले 100 दिन में हम 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान का पालन करेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में भारत को तेज गति से आगे ले जाने और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया था। गोयल ने आगे कहा कि सरकार देश के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए प्रक्रियाओं में सुधार पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, जहां हम सभी नियामकीय बोझ को हटाकर, अनुपालन को कम करके, उद्योग जगत को निडर होकर निवेश करने के लिए कारोबार सुगमता पर ध्यान दे रहे हैं।’’ गोयल ने आगे कहा, ‘‘हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों के साथ लाभकारी गठबंधन बना रहे हैं।’’ भारत ने संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, चार देशों के समूह ईएफटीए और ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते किए हैं।