पालमपुर में चिट्टे के मामले में महिला सहित दो अन्य काबू

0
a0750c47ee51de9b3a4cfa0ccb6e8902

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सोमवार को पुलिस थाना पालमपुर के तहत एक महिला तस्कर के घर से चिट्टा बरामद किया है। उक्त महिला अन्य नशा तस्करों के साथ मिलकर अपने घर से ही इस धंधे को अंजाम दे रही थी।
पुलिस को इस बात की भनक लगी और एक टीम ने आरोपी प्रिया देवी पत्नी स्व रघुवीर सिंह निवासी गांव नमरी डाकखाना कलूण्ड तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 32 साल, पारिक पुत्र तिलक राज निवासी वार्ड नम्बर-9 घुम्मर नजदीक एशिया पैलेस तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 28 साल व चन्दनदीप पुत्र जगीर सिंह निवासी गांव चौकी डाकखाना खलेट तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 35 साल, मिलकर उक्त प्रिया देवी के रिहाईशी मकान में चलते फिरते ग्राहकों को हैरोईन चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर थाना पालमपुर पुलिस द्वारा प्रिया देवी के घर पर तलाशी के दौरान उक्त आरोपिता के कब्जे से 11.33 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पालमपुर में मामला दर्ज किया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही किबगै है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रिया देवी व पारिक उपरोक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन पहले भी दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *