तेज बारिश में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

इंदौर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में राजेन्द्र थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजलपुर (राऊ) इलाके में सोमवार को तेज बारिश के चलते एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिजलपुर स्थित शिव सिटी कॉलोनी में पानी की टंकी की दीवार बनाई जा रही थी। सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे तेज बारिश के चलते निर्माणाधीन दीवार गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे चार लोग उसके मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद जेसीबी के चालक ने हादसा देख तत्काल ठेकेदार और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे चारों को लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों की मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल का उपचार शुरू किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम गौतम राठोर (25), रामेश्वर (55) और टीटू (20) और घायक युवक का नाम सोहन (18) बताया जा रहा है। सभी लोग कुंदन नगर इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।