मोदी ने निर्मला को जन्मदिन की दी बधाई

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी और विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में उनके योगदान की सराहना की।
श्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “विकासशील एवं आत्मनिर्भर भारत के हमारे सपने को साकार करने में उनके प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
सुश्री सीतारमण ने श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्री जी। आपका मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रेरणादायी बना रहेगा। आज आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।”