रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेन

0
84d77d5ab5c497f13b61f1aabd72519a

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए 18 विशेष ट्रेनें मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से गुजरेंगी। यह सुविधा रेलवे भर्ती परीक्षा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए की गई है। यह सभी रेलगाड़ियां 17 अगस्त से 9 सितम्बर के बीच संचालित होंगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 54463-54 (ऋषिकेश-चंदौसी-ऋषिकेश), 54351-52 (बरेली-अलीगढ़-बरेली), 54353-54 (बरेली-अलीगढ़-बरेली), 54383-82 (नजीबाबाद-गजरौला-नजीबाबाद) 54391-92 (गजरौला-अलीगढ़ गजरौला), 54395-96 (नजीबाबाद- मुरादाबाद-नजीबाबाद), 54341 42 (देहरादून-सहारनपुर-देहरादून) संचालित होगी।
सीपीआरओ ने आगे बताया कि 04321-04322 (बरेली-देहरादून-बरेली) स्पेशल वाया रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, बिजनौर, लक्सर, हरिद्वार होकर चलेगी।04323-04324 (बरेली- मुरादाबाद-बरेली) वाया मेमो स्पेशल वाया चंदौसी होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *