बड़े ही गौरव का विषय है कि हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं : आदित्य शंकर

कानपुर{ गहरी खोज }: हम अपने देश का 79वाँ स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं। आज हम गौरव का अनुभव करते हैं कि हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। देश की इस स्वतंत्रता, सम्प्रभुता, एकता, अखण्डता को बरकरार रखने के लिये देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा। यह बातें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी ने कही।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज बेनाझाबर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात अधिवक्ता एवं विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री व प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह गर्व का विषय है कि हम विश्व के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिक हैं। हमने विज्ञान, रक्षा, प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में अतुलनीय प्रगति की है। हम वैश्विक पटल पर आर्थिक राजनैतिक, भौगोलिक आदि परिस्थितियों को देखते हुए आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमारा देश भ्रष्टाचार, गरीबी व अन्य सामाजिक कुरीतियों से मुक्त हो।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एकल गीत विश्व मंगल साधना…….सक्षम गुप्ता (अष्टम), मातृभाषा में भाषण सक्षम तिवारी (एकादश), एकल गीत शैली गुप्ता (दशम), सामूहिक नृत्य हम राही हम साथी……..(कक्षा चतुर्थ, पंचम, षष्ठ), आंग्ल भाषा में भाषण आराध्या सक्सेना (नवम), संस्कृत में गीत मम देशो भारतम्……… अस्तित्व साहू (सप्तम), मातृभाषा मे विचाराभिव्यक्ति कनिष सिंह (द्वादश क), कविता पाठ श्रेयांश कटियार (एकादश), सामूहिक नृत्य मिले सुर मेरा तुम्हारा………ल(षष्ठ,सप्तम) प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कानपुर प्रांत के प्रांत संघ चालक भवानी भीख तिवारी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता शरद कृष्ण पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।