द्वाराहाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दिन गोली चलाने के तीन आरोपित गिरफ्तार

अल्मोड़ा{ गहरी खोज }: द्वाराहाट में चुनावी रंजिश में रिवाल्वर से फायर करने वाले 3 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने निर्देशों के बाद पुलिस ने 36 घंटे के भीतर मामले काअनावरण किया । घटना 14 अगस्त की है, इस मामले में कैलाश भट्ट की ओर से दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी व अन्य द्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के उपरान्त एक राय होकर आपराधिक षडयन्त्र कर उनके होटल मे आकर वादी को निशाना बनाते हुए उस पर रिवाल्वर से गोली चलाने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी। जिस पर थाना द्वाराहाट में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल व संभावित विभिन्न स्थानों के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन कर कैमरों में दिखाई दे रहे हमलावरों की पहचान करते हुए शनिवार तड़के करबला से 200 मीटर बेस अस्पताल रोड से स्कॉर्पियों यूके-04-भी7997 में सवार 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हल्द्वानी मुखानी निवासी राहुल रावत पुत्र अनिल सिंह रावत, विवेक विहार निकट रिलायंश टावर थाना- मुखानी महेन्द्र सिह घनेला उर्फ सोनू घनेला उ पुत्र बहादूर सिह घनेला और ग्राम पनियाली कटथरिया थाना- मुखानी निवासी कमल पालीवाल पुत्र इन्दरदेव पालीवाल के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि महेन्द्र सिह घनेला का चेहरा देखने पर शस्त्र, रिवाल्वर से फायर करते हुए सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे व्यक्ति से मेल खा रहा है।
पूछताछ में महेन्द्र सिंह घनेला से घटना मे प्रयुक्त शस्त्र, रिवाल्वर के बारे मे पूछा गया तो उसने हल्द्वानी वापसी के दौरान भीमताल में पुलिस चेकिंग के दौरान रिवाल्वर ताल में फेकने की बात स्वीकारी और कहा कि इसके बाद वह तीनो वापस गाड़ी भगाकर पुलिस से बचने के लिए यहां अल्मोडा भाग आये और एकान्त सुनसान जगह पर गाड़ी मे ही सो रहे थे। महेन्द्र के खिलाफ कई अन्य स्थानों मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।