दिल्ली में बारिश के दौरान सड़क पर पेड़ गिरने से पिता की मौत व बेटी गंभीर रूप से घायल

0
768-512-24808079-250-24808079-1755156547348

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कालकाजी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के दौरान एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। इस घटना में एक कार को भी काफी नुकसान हुआ। हालांकि कार सवार किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलवाकर पेड़ को सड़क से हटवाया और घायल युवती को इलाज के लिए तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवती उनकी 22 वर्षीय बेटी प्रिया है, जो अब अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बारिश के चलते कई अन्य क्षेत्रों से भी जलभराव खबरें सामने आई हैं, जिससे शहर का जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *