‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का 30 अगस्त को आरा में होगा समापन, तेजस्वी भी होंगे शामिल: वेणुगोपाल

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में 17 अगस्त से शुरू होने वाली कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ 30 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा की शुरुआत गया जिले से होगी जो मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण होते हुए आरा में खत्म होगी। यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक्स पोस्ट में यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। कुछ ताकतें देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने और लोगों के वोट चुराने की साजिश रच रही हैं। कांग्रेस और महागठबंधन इन ताकतों को जनता के माध्यम से जवाब देंगे।
वेणुगोपाल ने कहा कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल रैली के साथ शुरू होगी। इसके बाद यह यात्रा गया से शुरू होकर 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। यात्रा के अंत में 01 सितंबर को पटना में एक बड़ी मतदाता अधिकार रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे बिहार को यह संदेश दिया जाएगा कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे कि सत्ता जनता के हाथ में रहे, न कि विभाजनकारी ताकतों या उनके पिछलग्गुओं के पास।