हंदवाड़ा में आतंकियाें के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार व गोलीबारूद बरामद

हंदवाड़ा{ गहरी खोज }: हंदवाड़ा के हाजिन क्रालगुंड इलाके से गुरूवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियाें के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार व गोलीबारूद भी बरामद हुआ है। अधिकारियों ने गुरुवार काे बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियाें के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियाें के सहयोगियों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित पुत्र शरीफ दीन पंडित निवासी बनपोरा लंगेट, सज्जाद अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह निवासी चेकपारिन और इश्फाक अहमद मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक निवासी क्रालगुंड के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कितीनाें के कब्जे से एक पिस्तौल, दाे कारतूस, 20 एके-47 राइफल के कारतूस और 20 पोस्टर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।