पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा के 1090 कर्मियों को वीरता एवं सेवा पदक

0
2025_8$largeimg14_Aug_2025_133212873

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा तथा सुधार सेवाओं के कुल 1090 कर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि 233 कर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक, 99 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 758 कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
कुल 233 राष्ट्रपति वीरता पदकों में से 226 पुलिसकर्मियों को, छह अग्निशमन सेवा कर्मियों को एक सैन्य एवं अर्धसैनिक बल कर्मियों को दिये गये हैं।
राष्ट्रपति का वीरता पदक जीवन और संपत्ति की रक्षा करने, अपराध रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में किए गए असाधारण वीरतापूर्ण कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किए जाते हैं। इसमें संबंधित अधिकारी के दायित्वों और कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए जोखिम का आकलन किया जाता है।
कुल 233 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश जम्मू और कश्मीर में तैनात पुलिसकर्मियों (152), वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 54 पुलिसकर्मियों, पूर्वोत्तर में तैनात तीन कर्मियोंं और अन्य क्षेत्रों में तैनात 24 कर्मियों को उनके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *