2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा होगा: सीएम योगी

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे की विशेष चर्चा जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला एक अहम नेतृत्व भी दे रहा है। यह प्रधानमंत्री जी के विचार थे जो उत्तर प्रदेश ने इस दौरान अपनी एक व्यापक कार्ययोजना को लेकर अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया और यह हम सबका सौभाग्य है कि देश अपने आजादी के अमृत काल में कल देश का स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। 78 वर्ष की इस यात्रा के अवलोकन का एक अवसर पूरे देशवासियों को कल प्राप्त होगा। पूरा देश इस आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश की भावनाओं के साथ जुड़ा था। उस समय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों के सामने कुछ संकल्प लिये थे। उन सभी संकल्पों में महत्वपूर्ण संकल्प था 2047 तक भारत को एक विकसित भारत के रुप में स्थापित करना।