नेपाल सरकार के प्रस्तावित फोन टैपिंग विधेयक पर नेपाली कांग्रेस के सांसद ने जताई आपत्ति

काठमांडू{ गहरी खोज }: नेपाल सरकार के प्रस्तावित फोन टैपिंग विधेयक पर सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के प्रभावशाली नेता तथा पूर्व विदेश मंत्री एनपी साउद ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। साउद ने कहा है कि यदि फोन टैपिंग विधेयक कानून बन जाता है, तो यह संविधान की भावना का उल्लंघन होगा और व्यक्तियों की निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा। एनपी साउद ने तर्क दिया कि जो कानून किसी व्यक्ति के निजी जीवन को रिकॉर्ड करने, संग्रहीत करने या खुफिया विभाग में टेप करने की अनुमति देता है, जिसके नाम और कार्य में पारदर्शिता का अभाव है, उससे स्वतंत्रता की वकालत करने वाली संवैधानिक संस्था की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि बाह्य खुफिया कार्य और आंतरिक सुरक्षा के नाम पर सूचना एकत्र करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसियों को उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर न्यायिक विनियमन के बिना निजी जीवन में प्रवेश करने का कानूनी अधिकार देना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन है।