विधायक ने लिया सैदपुर दुर्गा मंदिर का जायजा, मंदिर को कटाव से बचाने के लिए किए आवश्यक उपाय

भागलपुर{ गहरी खोज }: जिले के नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जमींदारी बांध पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। उसे बचाने के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। खुद बिहपुर विधायक ईं शैलेंद्र बांध पर नजर बनाए हुए हैं। वो लगातार इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
उधर गोपालपुर विधानसभा के सैदपुर पंचायत स्थित श्री श्री 108 माँ दुर्गा मंदिर भी कटाव के मुहाने पर पहुंच गया है। गंगा के प्रकोप से उत्पन्न इस गंभीर परिस्थिति का बुधवार को विधायक ईं शैलेंद्र ने जायज़ा लिया। मंदिर परिसर की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए विधायक ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से विस्तारपूर्वक चर्चा की और तुरंत सरकारी अधिकारियों से बात कर आवश्यक सहायता एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराए।
मौके पर जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, विधानसभा संयोजक दिनेश यादव, बीएलए-1 कुमार गौरव, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह उर्फ गुलाबी दा, जिला मंत्री रुपेश कुमार रूप, परमानंद मंडल, अजय सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुणाल गुप्ता, डोमी, बमबम सहित स्थानीय निवासी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।