मानवता की मिसालः राजौरी गार्डन का यह गुरुद्वारा जहां चलती है चैरिटेबल डिस्पेंसरी

0
ntnew-11_21_482321716guru1

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित यह गुरुद्वारा बेहद खास है जहां दुआ के साथ दवा भी बिना फीस लिए मिलती है। मानवता की मिसाल पेश कर रही यहां की गुरुसिंह सभा राजौरी गार्डन नेहरू मार्केट में स्थित है।
इस गुरुद्वारे में दिल्ली की सबसे बड़ी हाईटेक डिस्पेंसरी चलती है जिसमें लेटेस्ट मशीनों के साथ लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती है। सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद अपना इलाज कराने इस गुरुद्वारे में आते हैं। सामान्य चिकित्सा हो या फिर ब्लड टेस्ट, सबके लिए है ऑटोमेटेड मशीनें और इसके साथ ही डायलिसिस और कीमोथैरेपी भी बेहद कम कीमत पर होता है। आंख, दांत, हडि्डयों, त्वचा, घुटने का दर्द, किडनी, दिल, सभी बीमारियों का होता है इलाज यहां मुफ्त होता है।
राजौरी गार्डन के ब्लॉक जे-3 में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मानवता की वो मिसाल पेश की जा रही है जिसके लिए कुछ भी कहा जाये कम है। यहां आंख से लेकर, दांत, हडि्डयों, त्वचा, घुटने का दर्द, किडनी, दिल, गर्भाशय, ब्लैडर से जुड़ी बीमारियों के इलाज के अलावा फिजियोथेरेपी भी की जाती है।
इतना ही नहीं चाइल्ड स्पेस्लिस्ट से लेकर लेप्रोस्कोपी सर्जरी करने के साथ ही कैंसर के मरीजों को भी देश में सबसे कम दाम पर बेहतर इलाज दिया जाता है.. इस गुरुद्वारे की चिकित्सा सुविधा किसी भी निजी अस्पताल से कम नहीं है और जो भी मशीन हैं, वो जर्मनी..जापान से मंगाई गई हैं।
गुरुनानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी में महंगी से महंगी दवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं और मेडिकल टेस्ट मार्केट रेट से 5 से 6 गुना सस्ते किए जाते हैं। इसे गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से संचालित किया जाता है। यहां तमाम बड़े अस्पतालों के मशहूर डॉक्टर मुफ्त कंसल्टेशन देते हैं। डॉक्टर मरीजों को जो दवा लिखते हैं, जब तक मरीज ठीक नहीं हो जाता वह फ्री दी जाती है। इसे एक डिस्पेंसरी न कह कर मिनी हॉस्पिटल कहा जाये तो अच्छा होगा।
इस डिस्पेंसरी में रोजाना 600 से 700 मरीज अपनी बीमारियों के निदान के लिए आते हैं..यहां एमआरआई..डायलिसिस.., अल्ट्रा सांउड, इको, सीटी स्कैन, एक्सरे, लिपिड प्रोफाइल, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, सीबीसी, थाइरॉयड टेस्ट सहित रक्त, मल, मूत्र, थूक, बोन आदि से जुड़े सभी अहम टेस्ट बाजार से बेहद कम दामों में किये जाते हैं
कैंसर मरीजों के लिए ये जगह पूरी तरह से वरदान है दिल्ली की ये जगह, 5000 में कीमोथेरेपी और 750 रुपए में डायलिसिस की जाती है। आपको बता दें कि साल 2022 में खालसा कैंसर केयर कीमोथेरेपी केंद्र की स्थापना की गई थी।यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर और सभी तरह के मरीजों के लिए कैंसर की कीमोथेरेपी और ब्रेस्ट स्क्रीनिंग होती है।

राजौरी गार्डन का गुरुद्वारा गुरुसिंह बेहद खास और लेटेस्ट मशीनों के साथ लोगों को ऐसी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराता है, जो बाहर के निजी अस्पतालों में भी नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण ये की यहां खर्च भी दूसरे निजी अस्पतालों से काफी कम है. यही वजह है कि यहां काफी संख्या में जरूरतमंद अपना इलाज कराने आते हैं।
इस गुरुद्वारे में सामान्य चिकित्सा हो या फिर ब्लड टेस्ट, जिसके लिए ऑटोमेटेड मशीन लगी हैं। इतना ही नहीं यहां का डेंटल विभाग निजी डेंटल हॉस्पिटल से कहीं बेहतर है। यहां लेटेस्ट तकनीकों वाली मशीनों के साथ डायलिसिस सेंटर भी है, जहां काफी कम कीमत पर डायलिसिस होता है। यहां इलाज कराने आने वालों को काफी सुकून है, उनका कहना है कि दवाइयां फ्री मिलती और डॉक्टर अच्छे हैं, टेस्ट सस्ते हैं, जिससे जरूरतमंद जो निजी अस्पताल नहीं जा सकते, यहां इलाज के लिए आते हैं।
सभी सदस्यों को साथ लेकर दवाओं और मशीनों का इंतजाम किया प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा (सदस्य दिल्ली कमेटी) के हरमनजीत सिंह ने बताया कि हमने बहुत से लोग देखे जो जिन्हें कैंसर और किडनी की बीमारियों के इलाज के लिए अपनी जायदात बेचनी पड़ी। हमने डिस्पेंसरी में ऐसे मरीजों को राहत देने की सोची। गुरुद्वारे के सभी सदस्यों को साथ लेकर दवाओं और मशीनों का इंतजाम किया। यह गुरुनानकदेव जी का घर है। किसी के पास पैसा नहीं है, तो उसका भी इलाज किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *