सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 64वां संस्करण 19 अगस्त से शुरू, 106 टीमें लेंगी भाग

0
2025_8$LargePhoto12_Aug_2025_12082025154621

NEW DELHI, AUG 12 (UNI):- Air Marshal S Sivakumar VSM, Air Officer-in-Charge Administration and Vice Chairman of SMSES, poses with Indian footballer Dalima Chhibber and fellow Air Force officers alongside the trophies of the 64th Subroto Cup International Football Tournament at Akash Officers’ Mess in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO- RITIK SHARMA 4U

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : प्रतिष्ठित सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण में 106 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट 19 अगस्त से 25 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 19 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों के मुकाबलों से शुरू होगा। 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों के मैच 2 सितंबर से बेंगलुरु में आयोजित किए जाएँगे जबकि टूर्नामेंट का अंतिम चरण 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले 16 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में तीनों श्रेणियों में कुल 106 टीमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ चार विदेशी टीमें भी भाग लेंगी। तीनों श्रेणियों में कुल 200 से अधिक मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा कल राष्ट्रीय राजधानी स्थित आकाश ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक प्रेस कार्यक्रम में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *