जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने डल झील से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई

श्रीनगर{ गहरी खोज }:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां डल झील से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि लोगों को सुरक्षा बलों के बलिदान की नींव पर आधुनिक और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की इमारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज हमारे महान राष्ट्र की सफलता का जश्न मनाने का दिन है लेकिन हमें अपने कर्तव्यों को लेकर भी आत्मचिंतन करना चाहिए तथा हमारी सफलताओं को और आगे बढ़ाना चाहिए। हमें सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस के अपने जवानों के बलिदान की नींव पर आधुनिक और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की इमारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तिरंगा मेरा धर्म है, मेरी शक्ति है और मेरी धड़कन है। मेरी कामना है कि कर्तव्य की खातिर हम इस पवित्र भूमि पर बार-बार जन्म लें।’’ उपराज्यपाल ने कहा कि हजारों लोग एकता, गौरव और साझा पहचान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के लिए इस कार्यक्रम में गर्व के साथ शामिल हुए। सिन्हा ने उन पूर्वजों और वीरों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने तिरंगे की शान को बरकरार रखने के लिए बलिदान दिया।