हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन 75 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध होने के दिन 70 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 75 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। बीएसई में शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य के मुकाबले 67.14 प्रतिशत बढ़कर 117 रुपये पर हुई। बाद में यह 75.48 प्रतिशत बढ़कर 122.84 रुपये पर बंद हुआ, जो शेयर की ऊपरी सर्किट सीमा है। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर एनएसई पर 64.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में शेयर 72.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 120.75 रुपये पर बंद हुआ, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 881.02 करोड़ रुपये रहा। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 300 गुना से अधिक अभिदान मिला था। आईपीओ के जरिये 130 करोड़ रुपये जुटाए गए।