लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित,पीठ पर कागज फेंकने का आरोप

0
2025_8$largeimg12_Aug_2025_183124910

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: लोकसभा में लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को भी जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
पीठासीन अधिकारी जगदम्बिका पाल ने हंगामे के बीच खान और खनन संशोधन विधेयक पारित करवा दिया लेकिन आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा पकड़ाए गये कागज को फाड़कर हंगामा कर रहे सदस्यों ने पीठ की तरफ कागज फेंक कर सदन के अध्यक्ष का अपमान किया है।
उन्होंने श्री गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा “आप सदन की गरिमा गिरा रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं।” सुबह से विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन को तीन बार स्थगित किया गया था और चौथी बार उन्होंने भारी हंगामें को देखते हुए सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कागज उठाकर फेंकने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भी कई साल तक विपक्ष में रही है और उन्होंने भी सरकार की नीतियों का विरोध किया है लेकिन आज जिस तरह से कागज फेंक कर कर सदन को अपमानित किया गया है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा “यह देश का सदन है। यहां विपक्ष की मनमानी नहीं चलेगी। हम भी विपक्ष में रहे हैं। हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने सदन की गरिमा कभी नहीं गिराई है। मैं अध्यक्ष पर कागज फेंकने की निंदा करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *