भारत-पाकिस्तान सीमा पर साढ़े आठ कराेड़ की हेराेइन जब्त

0
d34e2167fd64676f46b4d6eeff45ddf9

बीकानेर{ गहरी खोज }: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की खुफिया सूचना पर पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान के दौरान भारत-पाकिस्‍तान अन्‍तरराष्‍ट्रीय सीमा के नजदीक 1.665 किलो हेरोइन जब्त की गयी है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 8.50 करोड़ रुपये बताई गई है।
उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के महेश चंद जाट ने मंगलवार को बताया कि लोकल पुलिस खाजूवाला के साथ ग्राम 21 बी डी के एरिया में एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान बंदरी पोस्ट के नजदीक कीचड़ में पैकेट मिला। खोलने पर इसमें 1.655 किलो ड्रग मिली। यह पैकेट छह अलग-अलग लेयर में पैक किया हुआ था। इसी पोस्ट पर दो साल पहले तत्कालीन डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ ने तीन सौ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। जाट ने बताया क‍ि बीएसएफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है, ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। इस अभियान में शिव भास्कर तिवारी, सेकंड इन कमांड, अरुण कुमार उपसमादेष्टा, निरीक्षक इंद्राज सिंह बड़सरा 96 वीं वाहिनी और इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर के निरीक्षक कमलेश कुमार का भी अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *