धमतरी में जिले में बढ़ रहा अपराध, नशे के कारोबार पर लगे रोक

0
b5ed58c99e1a49f6dba59417999f1cea

धमतरी{ गहरी खोज }: जिले में बढ़ते अपराध को रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग काे लेकर 12 अगस्त को भाजपा जिला के एक प्रतिनिधिमंडल ने धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने धमतरी जिले में घटित अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की। कहा क नशे के कारोबार में प्रभावी तरीके से रोक नहीं लगने के कारण ही धमतरी में लगातार अपराध बढ़ रहा है। धमतरी जिले में पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाए। नशे के सौदागरों पर कड़ाई से कार्रवाई हो। कहा कि जब तक जुआ शराब गांजा नशीली दवाइयां के कारोबार पर कड़ाई से कार्यवाही नहीं होगी अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जा सकता, इसलिए धमतरी पुलिस को और प्रभावी तरीके से पुलिसिंग करने की जरूरत है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश जिला मंत्री हेमंत चंद्राकर, गंगरेल मंडल अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, विजय साहू, नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी ज्ञानीराम रामटेके ऋषभ देवांगन, रिकी गंगवानी, देवेश अग्रवाल, विशाल रामरख्यानी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *