बालिका से दुष्कर्म और हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार

0
5487466b5d2ac5041855d2bce64974f7

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक बालिका से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार काे चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने नशे की हालत में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। एसपी अभिजित आर शंकर ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि 10 अगस्त को एक बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले बालिका के ताऊ के पुत्र सुरजीत सक्सेना को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि घटना के एक दिन पहले नौ अगस्त को उसने शराब पी रखी थी। रात में उसके मन में गलत विचार आया और घर की दीवार फांदकर बालिका के घर में घुस गया। कमरे में सो रही बालिका का मुहं दबाकर उसके साथ गलत काम किया। बालिका ने जब चिल्लाने का प्रयास किया तो उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। एसपी ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म और हत्या के मामले में चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *