छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

रायपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को उनके गांवों में ही ये सुविधाएं उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैंकिंग सुविधाएं न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति देती हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन का आधार भी बनती हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया कि वह रविवार को जशपुर जिले के बगिया गांव स्थित अपने कैंप कार्यालय से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की तीन नई शाखाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। बयान के मुताबिक नई शाखाएं जशपुर के आरा, कुडेकेला और छिछली गांवों में स्थित हैं। नई शाखाएं 23 ग्राम पंचायतों और 48 आश्रित गांवों के लगभग 44,000 लोगों को सेवाएं देंगी।