मतदाता सूची में मृत लोगों के नाम पाए गए, एसआईआर से ये विसंगतियां दूर हो सकती हैं: हिमंत

0
sderedsa

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में नदी घाटी क्षेत्रों और कई अन्य स्थानों की मतदाता सूचियों में मृत लोगों तथा अन्यत्र रहने वाले लोगों के नाम पाए गए हैं, जबकि इन इलाकों से 100 प्रतिशत मतदान की खबर होती है। उन्होंने रेखांकित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से मतदाता सूची में ऐसी विसंगतियों को दूर किया जा सकता है। शर्मा ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा होना है।
मुख्यमंत्री ने चिरांग में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि असम में, चाहे वह ‘चार’ (नदी तट इलाके) इलाके हों या अन्य जगह, मतदाता सूची में मृत लोगों के नाम भरे पड़े हैं। विवाहित बेटियों के नाम नहीं काटे गए हैं। फिर भी, उन जगहों पर 100 प्रतिशत मतदान होता है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जब एसआईआर कराया जाएगा और मतदाता सूची में नामों का आधार संख्या के साथ मिलान किया जाएगा, तो ये समस्याएं सुलझ जाएंगी।’’ बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण का गांधी द्वारा विरोध किए जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा, ‘‘वह इस बारे में स्पष्ट नहीं हैं कि वह क्या चाहते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को निर्वाचन आयोग से कहना चाहिए कि वह मतदाता सूचियों को संशोधित करे और मतदाताओं के नाम को उनकी आधार संख्या से जोड़े ताकि एक व्यक्ति दो स्थानों पर वोट न दे सके।
उन्होंने गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘लेकिन उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है… अगर मतदाता सूचियां इतनी गलत हैं, तो आप हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कैसे जीते? पहले आप ईवीएम को दोष देते थे, अब मतदाता सूची आपका नया हथियार है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *