साहिबाबाद सब्जी मंडी में व्यापारियों की बैठक में घुसकर बाहरी युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग

0
b6cc645c8a9a6ddf263a2c109a7188de

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंडी व्यापारियों की बैठक में बाहरी लोग घुस आए और कई राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर डीसीपी (हिंडनपार) निमिष दशरथ पाटिल भी मौके पर पहुंचे।
व्यापारियों ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7:00 बजे कुछ लोग मंडी में आए। एस- ए 16, 17 के सामने उन्होंने आकर कहा कि इन दुकानों के सामने की जगह मंडी समिति ने हमें एलाट कर दी है। इन जगहों पर माल हम बेचेंगे। व्यापारियों ने इसका विरोध किया और आज 10:00 बजे मीटिंग की। आज 11:00 मीटिंग चल रही थी। मंडी प्रधान ज्ञानचंद यादव, विजेंद्र यादव,चौधरी अजय, भारत भाटी , हाजी यूनुस हाजी शमशाद वगैरह सब मीटिंग में उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ लोग स्कॉर्पियो से आकर उतरे और जबरदस्ती मीटिंग में शामिल होने लगे। मौजूद पदाधिकारियों ने जब उनका विरोध किया तो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान एक गोली एक युवक को लगी। उधर मौके पर मौजूद डीडीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि करीब 11:30 बजे मंडी में गोलियां चली है इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ में खुद मौके पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आगे बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *