साइबर ठगी का पर्दाफाश, राजस्थान से एक आरोपी गिरफ्तार

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को जिला झुंझुनू राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी से बैंक की पासबुक, चेकबुक व एक मोबाइल सिम भी बरामद किया गया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने सोमवार को बताया कि शुभम निवासी सिरसा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शुभम ने शिकायत में बताया कि उसे फेसबुक पर एक लिंक देखने के बाद व्हाट्सअप पर अज्ञात नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ। आरोपी ने उसें नौकरी के नाम पर एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और गूगल मैप पर रिव्यू देने का कार्य सौंपा गया। शुरूआती दौर में उसे तीन हजार रुपये का भुगतान भी किया गया। इसके बाद अधिक कमाई का लालच देकर यूपीआई के माध्यम से 91 हजार 500 रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने शुभम की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की।
बैंक विवरण से पता चला कि पैसे रवि कुमार निवासी झुंझुनू राजस्थान के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि अमित कुमार नामक व्यक्ति को उसने अपना बैंक खाता लालच में 15 हजार रुपये में बेच दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व संबंधित मोबाइल सिम भी बरामद की गई है।
आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने नौ किलोग्राम चूरापोस्त सहित दो नशा तस्करों को गांव सिकंदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह व राजकुमार निवासी जिला जैसलमेर राजस्थान के रूप में हुई है।