बिहार जा रही एम्बुलेंस खड़े कंटेनर से टकराई, दो महिलाओं की मौत

0
bbd6024c90b276dcb1996bfd82392e12

भदोही{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के भदाेही जनपद में काेतवाली थाना क्षेत्र में साेमवार काे शव लेकर बिहार जा रही एम्बुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपपुर में खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार दाे महिलाओं की माैत हाे गई, जबकि छह लाेग घायल हाे गए। घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल और ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बिहार के गया के गोडारो निवासी वरुण कुमार (45) दिल्ली में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे।बीती आठ अगस्त को वरुण एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दाैरान उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत हो गई। परिजन मृतक का शव एम्बुलेंस से बिहार के गया लेकर जा रहे थे। गोपीगंज से आगे बढ़ते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओबीटी कम्पनी के पास गाेपपुर में खड़े कंटेनर में एम्बुलेंस जा घुसी। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई और उसमें बैठे लोगाें में दो महिलाओं की माैके पर ही मौत हो गई है।
एसपी ने बताया कि मृतकाें की पहचान मृतक वरुण की पत्नी ममता(40) और उनकी बहन बेबी(45) पत्नी परमेश के रूप में हुई हैं। वहीं इस हादसे में रमेश(45) पुत्र त्रिवेदी निवासी बरई बरादह (गाजीपुर), उत्तम(30) पुत्र शंकर निवासी खोड़ा (गाजियाबाद), राजा (35) निवासी बेगूसराय और अजित कुमार (28) निवासी बेगूसराय घायल हाे गए। इनके अलावा कंटेनर चालक सूरज (32) निवासी अछल्दा (औरैया) और खलासी मोहम्मदअफसर (23) निवासी कछौरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पूछताछ में पता चला है कि कंटेनर फरीदाबाद से कोलकाता जा रहा था।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने त्वरित राहत कार्य कराते हुए घायलाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह रेफर कर दिया गया। घायलाें में दाे की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतकाें के शवाें काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *