मोदी ने किया सांसदों के लिए नए फ्लैटस का उद्घाटन

0
2025_8$largeimg11_Aug_2025_140409933

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्री मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर नए फ्लैट्स का उद्घाटन कर देश के जनप्रतिनिधियों को समर्पित किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केन्द्रीय मंत्रियों एवं सभी सांसदों का अभिवादन किया गया। सांसदाें के लिए चार टावरों में फ्लैट बनाये गये हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा ये चारों टावरों के नाम देश की प्रमुख नदियाें कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली के नाम पर रखा गया है। श्री मोदी ने कहा भारत की चारों प्रमुख नदियाें को करोड़ो लोगों को जीवन दायनी माना जाता है। …अब उनकी प्रेरणा से हमारे जनप्रतिनिधियो के जीवन में आनन्द की नई धारा बहेगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोसी नदी का ज़िक्र करने के साथ-साथ विपक्ष पर चुटकी लेते हुये कहा कुछ लोगों को इससे भी परेशानी होगी इसका नाम कोसी क्यों रखा ….वो लोग इस नाम को बिहार चुनाव से जोड़कर देखने लगेंगे। उनको इसका नाम कोसी नदी नहीं दिखेगी, उनको बिहार का चुनाव दिखेगा l
प्रधानमंत्री ने कहा ऐसे छोटे लोगों के परेशानियों के बीच भी मैं जरूर कहूँगा, नादियों के नामो की परम्परा देश को एकता के सूत्र में हमें बांधती
है।
इस दौरान सभी संसदों ने प्रधानमंत्री का इस उपहार के लिये धन्यवाद किया। अगर इन बने हुए फ्लैटो की विषेशताओ की बात करें तो यह परिसर सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्रत्येक फ्लैट में 5,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल है। जिसमें कार्यालय और स्टाफ के लिए जगह भी है। यह परियोजना गृह 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता के अनुरूप है। इमारतें भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगों के लिए अनुकूलित हैं।
श्री मोदी ने कहा कि इस परिसर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और यह संसद सदस्यों की कार्यात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाओं की पूरी श्रृंखला से सुसज्जित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *