मैरिको का अगली तिमाही से भारतीय कारोबार में दोहरे अंक की वृद्धि का लक्ष्य: प्रबंध निदेशक

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख मैरिको अगली एक या दो तिमाहियों में घरेलू बाजार में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद कर रही है। मैरिको के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगात गुप्ता ने कहा कि मूल फ्रेंचाइज् और कारोबार के विस्तार के साथ कंपनी को यह लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी ने घरेलू कारोबार में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और अब मैरिको का लक्ष्य इस साल कीमतों में बदलाव के दम पर राजस्व में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करना है। गुप्ता ने कहा, “कुल राजस्व की बात करें तो, कीमतों में बदलाव के कारण हम इस साल 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हासिल कर पाएंगे।’’ मैरिको के पास सफ़ोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे जाने-माने ब्रांड हैं। गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने लगातार अपनी बिक्री की मात्रा में सुधार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जून तिमाही में भारत में बिक्री की मात्रा नौ प्रतिशत बढ़ी है। इसलिए, ऊंचे एकल-अंक की वृद्धि हमारे लिए एक सामान्य स्थिति है। हम एक या दो तिमाही में दोहरे अंक की वृद्धि हासिल करने की कोशिश करेंगे, जो एक बड़ी उपलब्धि होगी।