विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री पटेल काे बांधी राखी

0
0d10912f57950ded748c41b87d2925a8

गांधीनगर{ गहरी खोज }: भाई-बहन के अटूट प्रेम की अभिव्यक्ति के पवित्र उत्सव रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शनिवार को समाज के विभिन्न वर्गों की बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके सरकारी आवास गांधीनगर में रक्षासूत्र बांधा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया, महिला विधायकों तथा महिला पुलिस कर्मचारियों सहित राज्य के कोने-कोने से आईं बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया और जनता के कल्याणकारी कार्यों के लिए सदैव कर्तव्यरत रहने की शुभकामनाएँ दीं।
इस रक्षाबंधन उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र की साधना विनय मंदिर शाला के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन की झाँकी कराने के उद्देश्य से तैयार की गई 100 फीट लंबी राखी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर गांधीनगर की विधायक रीटाबेन पटेल, महापौर मीराबेन पटेल, गांधीनगर भाजपा महिला मोर्चे की टीम की सदस्यों, ब्रह्माकुमारी बहनों तथा अन्य संस्थाओं की बहनों, विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, प्रज्ञाचक्षु बहनों, दिव्यांग बहनों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रक्षासूत्र बांध कर यह पावन पर्व मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *