मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या के प्रयास में शामिल दाे नक्सली गिरफ्तार

0
1b0fe4d281b273d85f1def9abcc96121

सुकमा{ गहरी खोज }: छत्‍तीसगढ़ में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबिर के आसूचना पर थाना चिंतलनार से जिला बल का बल एवं कैम्प पुलनपाड़ से 223 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी के सो ड्यूटी एवं नक्सल आरोपिताें की गिरफ्तारी हेतु ग्राम तिम्मापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम तिम्मापुरम की घेराबंदी कर थाना चिंतलनार के प्रकरण में फरार चल रहे जगरगुण्डा एरिया कमेटी के सक्रिय दाे नक्सलियों हेमला देवा, मिलिशिया सदस्य (उम्र 40 वर्ष) निवासी तिम्मापुरम एवं मड़कम नंगा, मिलिशिया सदस्य (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम तिम्मापुरम थाना चिंतलनार काे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत 19 जून 2025 को ग्राम तिम्मापुरम के ग्रामीण मुचाकी हितेश पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की नीयत से लाठी/डण्डे से मार-पीट करना एवं रस्सी से गला घोंटा गया। ग्रामीण मुचाकी हितेश को मृत समझ कर अधमरा छोड़कर कर जंगल की ओर भाग जाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे हैं। घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 109, 190, 191, 140, 391 भारतीय न्याय संहिता, 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त वारदात में कार्रवाई करते हुए दोनों गिरफ्तार नक्सलियाें के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार काे न्यायालय सुकमा के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड के लिये पेश किया गया । उक्त प्रकरण में संलिप्त अब-तक चार नक्सलियों को ग‍िरफ्तार किया जा चुका है, अन्य नक्सलियाें की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *