हत्या के मामले में वर्षों से फरार स्थायी वारंटी आराेपित गिरफ्तार

रायपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थाना खरोरा पुलिस द्वारा हत्या के मामले 19 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम रवेल आडिल है, जो काकडीह आरंग रायपुर का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त शुक्रवार को आरोपित रवेल आडिल अपने गांव काकडीह आरंग आया हुआ था, जिसे रायपुर से थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि, 2 जून 2006 को विगत 19 वर्षों से हत्या, हत्या का प्रयास और बलवा के मामले में रवेल आडिल फरार चल रहा था, जिन्हें शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त स्थायी वारंटी को पकडऩे में थाना खरोरा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा है।