दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भिड़े जीजा-साला, गाड़ी से मारी टक्कर,चली गोलियां

0
0c4d627d601a99ec1144b9019406b929

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-17 के सामने गुरुवार देर रात जीजा-साले भिड़ गए। दोनों की ओर से उनके साथी भी कार में सवार थे। आरोप है कि एक ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाई लेकिन शुक्र रहा कि किसी को लगी नहीं। इसके बाद एक पक्ष की थार गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई। दूसरे पक्ष की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों कार को क्रेन की मदद से थाने तक लाया गया। इस मामले की शिकायत सेक्टर-17 थाने में दी है। पुलिस जांच कर रही है। ठाकुरवाड़ा में रहने वाले पंकज ने बताया कि वह जिम चलाते हैं। फिलहाल उनका पत्नी से विवाद चल रहा है। इसलिए पत्नी चार महीने से अपने मायके में हैं। उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी से तलाक कराना चाह रहे हैं लेकिन वह नहीं देना चाहता। तलाक की एवज में मोटी रकम व प्रॉपर्टी की मांग की जा रही है। उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत की थी। इस बात को लेकर ससुराल वाले उससे रंजिश रखे हुए थे। गुरुवार रात को वह जिम बंद कर अपने दोस्तों के साथ थार कार में सवार होकर घर आ रहे थे। सेक्टर-17 में एक्सप्रेसवे पर एक कार उनका पीछा कर रही थी। इसमें पत्नी का मौसेरा बेटा व उसके दोस्त थे। उन्होंने उस पर गोली चला दी लेकिन वह थार के दरवाजे में फंस गई। यह देख उसने कार भगा दी लेकिन आरोपितों ने कुछ दूरी पर जाकर उनकी कार में टक्कर मारी। टक्कर लगते ही आरोपित की कार डिवाइडर पर चढ़ गई और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त होकर रुक गई। वह दोस्तों के साथ कार वहीं छोड़कर भागने लगे, तभी एक और गोली चलाने की कोशिश की लेकिन चली नहीं। आरोपितों की कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। थाना प्रभारी कुलदीप का कहना है कि पंकज की शिकायत पर सन्नी, गौरव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष को भी चोट लगी हुई है। वह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने अभी बयान नहीं दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *