1.499 किलोग्राम गांजा सहित चार आरोपित गिरफ्तार

0
e10184242dfadf1e06889deaf3b45da6

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में चार आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.499 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राहुल निवासी सेक्टर 48 फरीदाबाद को 509 ग्राम गांजा के साथ आशियाना फ्लैट सेक्टर 56 फरीदाबाद से, अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने प्रेमपाल निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 फरीदाबाद को 370 ग्राम गांजा के साथ आशियाना फ्लैट सैक्टर 56 के पास से, अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने भगतराम निवासी गांव सिकरी सेक्टर 58 को 300 ग्राम गांजा के साथ गांव सिकरी से व अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने अर्जुन निवासी गांव करनेरा फरीदाबाद को 320 ग्रांम गांजा के साथ गुरूग्राम नहर सेक्टर 56 फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपिताें के विरुद्ध संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *