राज्य में नया इन्फ्रास्ट्रक्चर पर्यावरणप्रिय और आधुनिक बन रहा है : मुख्यमंत्री

0
7f55fd277b01a872c71bc34860a640d8

गांधीनगर{ गहरी खोज }: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में नया इन्फ्रास्ट्रक्चर पर्यावरण लोकप्रिय और आधुनिक बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया जानती है कि भारत वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बना है। इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा रियल एस्टेट क्षेत्र में किसी भी स्थिति को संभाल लेंगे, इस आत्मविश्वास के साथ यह क्षेत्र आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री पटेल आज क्रेडाई गुजरात की वार्षिक सामान्य सभा और ‘चेंज ऑफ गार्ड’ सेरेमनी के आयोजन के अवसर पर अहमदाबाद में समारोह को संबाेधित कर रहे थे। उनकी उपस्थिति में क्रेडाई गुजरात के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। ये नए पदाधिकारी आगामी 2025-26 कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार की इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास नीतियों की भूमिका बताते हुए कहा कि इन नीतियों के कारण राज्य में नया इन्फ्रास्ट्रक्चर पर्यावरण लोकप्रिय और आधुनिक बन रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र सरकार की नीतियों से संतुष्ट है। नयी कंस्ट्रक्शन साइट में ग्रीन कवर और वॉटर हार्वेस्टिंग जैसे पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि गुजरात का रियल एस्टेट क्षेत्र रचनात्मक सुझाव देकर नीति निर्माण प्रक्रिया में सहभागी बने। सरकार रियल एस्टेट क्षेत्र के सभी आवेदनों को सुनने के लिए तैयार है और साथ ही कोई इसका गलत लाभ न ले जाए, इसका भी सरकार ध्यान रखती है। हमें निर्माण क्षेत्र को ग्लोबल स्टेंडर्ड के साथ आत्मनिर्भर बनाना है। हर योजना ग्लोबल स्टेंडर्ड की बने और एक इंच का भी गलत निर्माण न हो, हमें ऐसे दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना है।
इस कार्यक्रम में क्रेडाई गुजरात और अहमदाबाद के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ गुजरात के रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास के लिए सरकार और उद्योग के बीच सहकार को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद सहित समग्र गुजरात के रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े व्यवसायी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *