छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता लक्की जैन गिरफ्तार

0
33d139f7bbb8c39fbddb7ebe96beb692

अजमेर{ गहरी खोज }: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 2025 नहीं कराए जाने के विरोध में चल रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और यूथ कांग्रेस के आंदोलन के बीच शुक्रवार को अजमेर में बड़ा घटनाक्रम हुआ। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में पिछले दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता लक्की जैन को पुलिस ने धरना स्थल से हिरासत में ले लिया। आरोप है कि लक्की जैन ने पिछली रात महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था। उन्हें क्लॉक टावर थाना पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाया गया।
लक्की जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री, विधायक और प्रशासन को पत्र देने के बावजूद कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से भूख हड़ताल शुरू की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आंदोलन को दबाने के लिए प्रशासन ने दमनकारी कदम उठाए—कॉलेज प्राचार्य ने बिजली काटकर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की, वहीं कॉलेज परिसर के बाहर टेंट लगाकर शांतिपूर्ण धरना देने में भी बार-बार बाधा डाली गई। जैन ने कहा, आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और छात्रहित में है, जिसका उद्देश्य छात्रसंघ चुनाव की बहाली सुनिश्चित करना है। प्रशासन को चाहिए कि मांगों को गंभीरता से सुने और दबाने के बजाय संवाद व समाधान का रास्ता अपनाए। गिरफ्तारी के समय मौके पर कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *