भोपाल-रीवा के बीच आज से प्रारंभ होगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

0
10c08964239ffacc2b988a9894fa4e83

भोपाल{ गहरी खोज }: यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रीवा के मध्य एक-एक ट्रीप की एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन आज (शुक्रवार) की शाम को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। वहीं, शनिवार, 9 अगस्त की सुबह रीवा से भोपाल के लिए लौटेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन आज शाम 7.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। यह रात 8.28 बजे विदिशा, 10.35 बजे बीना, 11.40 बजे सागर, रात 12.45 बजे दमोह, रात 2.50 बजे कटनी मुड़वारा, सुबह 4.48 बजे मैहर, सुबह 5.15 बजे सतना और रीवा में सुबह 6.20 बजे पहुंचेंगी। वहीं, शनिवार, 9 अगस्त की सुबह 7.35 बजे रीवा स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। सुबह 8.35 बजे सतना, सुबह 9 बजे मैहर, सुबह 10.45 बजे कटनी मुड़वारा, दोपहर 12.30 बजे दमोह, दोपहर 1.45 बजे सागर, शाम 4 बजे बीना, शाम 5.08 बजे विदिशा और शाम 7.20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे। ताकि, सभी वर्ग के यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहरते हुए गंतव्य तक जाएगी। यात्रा के लिए रिजर्वेशन रेलवे के किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *