इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं राहुकाल ने लगाया ग्रहण, बहनें भूलकर भी इस समय पर न बांधें राखी, जान लें सबसे सही मुहूर्त

धर्म { गहरी खोज } : रक्षाबंधन का पावन पर्व इस साल 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि इस साल राखी पर भद्रा का साया नहीं है लेकिन कुछ देर के लिए राहुकाल जरूर परेशान करने वाला है। चलिए जानते हैं राखी पर राहुकाल कब से कब तक रहेगा और बहनों को राखी बांधने के लिए कितना समय मिलेगा।
रक्षाबंधन पर राहुकाल कब से कब तक रहेगा?
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बीच में कुछ समय के लिए राहुकाल ग्रहण लगाएगा। 9 अगस्त को राहुकाल सुबह 09:07 से 10:47 बजे तक रहेगा। ऐसे में बहनें इस समय पर राखी बांधने से बचें।
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है?
पंचांग अनुसार रक्षाबंधन 2025 पर राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है। लेकिन बीच में राहुकाल लगने के कारण कुछ देर के लिए राखी बांधने पर रोक लग जाएगी। ऐसे में राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 9 बजकर 6 मिनट तक रहेगा वहीं दूसरा मुहूर्त सुबह 10 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।
रक्षाबंधन के दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त क्या रहेगा?
हिंदू पंचांग में एक चौघड़ियां मुहूर्त भी होता है और कई जगह इस मुहूर्त में भी राखी बांधी जाती है। चलिए आपको बताते हैं राखी पर शुभ चौघड़िया मुहूर्त क्या रहेगा..
शुभ (उत्तम) मुहूर्त 07:27 ए एम से 09:07 ए एम
लाभ (उन्नति) मुहूर्त 02:06 पी एम से 03:46 पी एम
अमृत (सर्वोत्तम) मुहूर्त 03:46 पी एम से 05:26 पी एम
शाम को लाभ (उन्नति) मुहूर्त 07:06 पी एम से 08:26 पी एम