उत्तराखंड के धराली में फंसे गुजरात के 141 पर्यटक, सुरक्षित लाने के लिए गुजरात सरकार कर रही प्रयास

0
6f294bf7fac4ea3c1d69a01b00fe807e

गुजरात सरकार, उत्तराखंड सरकार और वहां के एसइओसी से लगातार संपर्क में
गांधीनगर { गहरी खोज }: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते मंगलवार को बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण धराली में उत्पन्न विकट स्थिति के कारण गुजरात के 141 पर्यटक फंस गए हैं, जिन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए गुजरात सरकार प्रयास कर रही है। इस बाबत गुजरात सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि गुजरात के पाटण, बनासकांठा, अहमदाबाद, भावनगर और वडोदरा जिलों के पर्यटकों के उत्तराखंड के धराली में मौजूद होने की सूचना राज्य सरकार को प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देशानुसार राज्य सरकार के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अधिकारी उत्तराखंड के एसईओसी अधिकारियों के संपर्क में रहकर गुजरात के 141 पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। वर्तमान में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए वहां की सरकार ने हवाई मार्ग से रेस्क्यू संभव न होने की बात कही है। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। जिनको चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता थी, उन्हें पूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। यह जानकारी उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार उत्तरकाशी क्षेत्र में फंसे राज्य के प्रत्येक नागरिक को बचाने के लिए प्रयासरत और कटिबद्ध है। राज्य सरकार उत्तराखंड सरकार के सतत संपर्क में रहकर जल्द से जल्द सभी गुजरात के पर्यटकों का रेस्क्यू सुनिश्चित करेगी। इसमें पाटण (हारिज) के पर्यटकों के लिए 12 टूर ऑपरेटरों से संपर्क किया गया है। टूर ऑपरेटरों ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अहमदाबाद के 99 यात्री मंदाकिनी गेस्ट हाउस में सुरक्षित हैं। उत्तरकाशी के निकटवर्ती चिकित्सा केंद्र से 4 यात्रियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है जबकि बनासकांठा जिले के भाभर तालुका के 10 यात्री सुरक्षित हैं, यह जानकारी डीईओसी बनासकांठा ने दी है। भावनगर के 15 यात्री धाराली से 30 किमी दूर सुरक्षित स्थान पर हैं और वडोदरा के 5 यात्री आर्मी कैंप गंगोत्री में सुरक्षित हैं। इसके अलावा पाटन के 8 यात्री हैं।
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की है। धाराली क्षेत्र के आसपास बंद मार्गों को फिर से खोलने का कार्य प्रगति पर है, यह जानकारी उत्तराखंड राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *