भारतीय महिला फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंची

0
f4f95f231200c30b8f9ebf0fb05e71e3

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फीफा की ताज़ा रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाई है। अब टीम 63वें स्थान पर पहुंच गई है, जो कि पिछले दो वर्षों में उसकी सबसे ऊंची रैंकिंग है। यह उपलब्धि थाईलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद आई, जिससे टीम ने एएफसी महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इससे पहले भारत को पिछले संस्करण में कोविड-19 संक्रमण के कारण घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन इस बार ब्लू टाइग्रेसेज़ ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। भारतीय टीम ने क्वालिफिकेशन अभियान की शुरुआत मंगोलिया को 13-0 से हराकर की। इसके बाद तिमोर-लेस्ते (4-0) और इराक (5-0) के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की। थाईलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा था क्योंकि दोनों के अंक बराबर थे। इस निर्णायक मैच में मिडफील्डर संगीता बसफोर ने दो गोल दागे और भारत को 2-1 से जीत दिलाते हुए एशियन कप में जगह पक्की कराई। यह जीत न केवल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका बनी, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी एक नई ऊंचाई तक पहुंचा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *